Knowledge of north america | उत्तरी अमेरिका का ज्ञान

Lavakush Kumar
0

Knowledge of north america | उत्तरी अमेरिका का ज्ञान

उत्तरी अमेरिका विश्व का तीसरा बड़ा महाद्वीप है. उसका क्षेत्रफल 24255000 वर्ग किमी है. उ. अमेरिका मध्य अमेरिका और कैरेबियन सागरीय क्षेत्र में कुल 29 देश है.


उत्तरी अमेरिका की खोज 1492 ई में कोलम्बस द्वारा की गई थी. अत: इसे नई दुनिया कहा जाता है.

100  डिग्री पश्चिमी देशांतर रेखा इस महादेश के मध्य से गुजरती है.

उत्तरीअमेरिका का नाम अमेरिगो वेसपुस्सी नामक साहसी यात्री के नाम पर अमेरिका पड़ा.

पनामा नहर उत्तरी अमेरिकी तथा दक्षिणी अमेरिका को जोडती है. जिससे अन्ध तथा प्रशांत महासागरो के बीच जहाजों का यातायात सुगम हो गया है.

उत्तरी अमेरिका का उच्चतम पर्वत शिखर माउंट मैकिन्ले 6194 मी अलास्का में है.

उत्तरी अमेरिका महादेश में रेड इंडियन और नीग्रो नामक प्रमुख जनजातियाँ निवास करती है.

उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर न्यूफाउंडलैंड के दक्षिणी पश्चिमी तटीय भाग को ग्रेंड बैंक कहते है. यह मत्स्य पालन का प्रमुख केंद्र है.

सं.रा. अमेरिका के द. पूर्वी तट मेक्सिको की खाड़ी पर चलने वाले चक्रवात हरिकेन और टारनेड़ो कहलाते है.

उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घास के मैदान प्रेयरी कहलाते है.

संयुक्त राज्य अमेरिका का डेट्रायट प्रमुख कार उद्योग का केंद्र है.

कनाडा का माण्ट्रियल कागज उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है. कनाडा विश्व में सर्वाधिक कागज उत्पादित करने वाला देश है.

संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व का सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला देश है.

विश्व में सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादित करने वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है.

उत्तरी अमेरिका का मैक्सिको विश्व में सर्वाधिक चाँदी उत्खनित करने वाला देश है.

कनाडा का वुड वुफेलो नेशनल पार्क विश्व का सर्वाधिक बड़ा पार्क है. जो उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में ही स्थित है. यह अल्बर्टा प्रांत में स्थित है.

उत्तरी अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल विश्व का सबसे बड़ा स्टेशन है.

विश्व की विख्यात मक्का मंडी संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंट लुईस नगर में स्थित है.

संयुक्त राज्य अमेरिका का एस्ट्रोडोम गुम्बज विश्व का सर्वाधिक बड़ा गुम्बज है.

न्यूयार्क में स्थित अमेरिकन म्यूजियम ऑफ़ नेचुरल हिस्ट्री विश्व का सबसे बड़ा अजायबघर है.

उत्तरी अमेरिका में स्थित सुपीरियर झील विश्व की सबसे बड़ी ताजे जल की झील है.

संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी भाग में नमकीन पानी का झील ग्रेट सोल्ट लेक स्थित है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका के यूटाह राज्य में स्थित है.


उत्तरी अमेरिका

अमेरिका की सेंट लारेंस नदी झीलों से मिलकर विश्व का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग बनाती है.

न्याग्रा प्रपात ईरी तथा ओंटेरियो झील के मध्य स्थित है.

उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर लेब्राडोर ठंडी जलधारा और गल्फ स्ट्रीम गर्म जलधारा बहती है.

विश्व में गेंहूँ की मंडी के नाम से विख्यात नगर विनिपेग कनाडा है.

उत्तरी अमेरिका के दो अंतर पर्वतीय पठार कोलोरेडो पठार और मैक्सिको का पठार है.

रॉकी पर्वत की प्रमुख श्रेणियाँ है – कास्केड, सियरा नेवादा, कोस्ट रेंज, सियरा मांद्रे.

फिल्म उद्योग के लिए कैलीफोर्निया का लांस एंजिल्स नगर विश्वप्रसिद्ध है.

उत्तरी अमेरिका की प्रमुख प्रजातियाँ है – रेड इंडियन मैक्सिको, नीग्रो पश्चिम द्वीप समूह.

संसार का सबसे बड़ा बंदरगाह न्यूयार्क है.

संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय उद्यान है – येलोस्टोन पार्क

संयुक्त राज्य अमेरिका की लोहे की प्रसिद्ध खान है – मेसाबी खान

संयुक्त राज्य अमेरिका की सोने की प्रसिद्ध खान है – होमस्टेक खान

संसार में सोने की सबसे बड़ी खान ओंटेरियो कनाडा में है.

कनाडा में वायुयानो की झील और सागरों में जमी बर्फ पर भी उतार दिया जाता है, क्योकि यहाँ वायुयान को उतारना आसान होता है.

ब्लैक हिल, ब्लू हिल तथा ग्रीन हिल नामक पहाड़ियाँ संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है.

हवाई द्वीप समूह अमेरिका की राजधानी होनोलूल, ओआहू द्वीप पर स्थित है.

पनामा नहर के दो बंदरगाह कोलन और पनामा है.

जनसंख्या की दृष्टी से उत्तरी अमेरिकी का सबसे बड़ा नगर मैक्सिको सिटी है.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
To Top